Adsense

नोडल अधिकारी ने एसटीपी का किया निरीक्षण, दिये निर्देश | #NayaSaberaNetwork

नोडल अधिकारी ने एसटीपी का किया निरीक्षण, दिये निर्देश | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मेडिकल कालेज में निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश
कुर्सियों पर जमी धूल देख भड़के नोडल अधिकारी
जौनपुर। सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रदेश शासन जीएस प्रियदर्शी/नोडल अधिकारी  द्वारा उपनिदेशक कृषि कार्यालय एवं सिचाई विभाग का निरीक्षण किया गया। कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी के निरीक्षण के दौरान खेत, तालाब योजना सहित अन्य योजनाओं से जुड़ी फाइलों का बारीकी से जानकारी प्राप्त की और उपनिदेशक कृषि जयप्रकाश को निर्देशित किया कि फाइलों एवं अलमारियों का अच्छे से रख-रखाव किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालय भूमि संरक्षण में आवश्यकता से अधिक कर्मचारियों को दूसरे कार्यालयों में लगाया जाए। मीटिंग हॉल में कुर्सियों पर धूल जमी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था को तत्काल दुरु स्त करने के निर्देश उपनिदेशक कृषि को दिए। नोडल अधिकारी ने कृषि विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिया जाए। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वाटर मैनेजमेंट के लिए स्कैडा सिस्टम लगाया जाए, जिससे पानी की मॉनिटिरंग सही से की जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उप जिलाधिकारी सदर हिमान्शु नागपाल, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव सहित अन्य कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



*जौनपुर बैकर्स परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad


*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Bjt76Z

Post a Comment

0 Comments