नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पाली गांव की एक महिला की मियांचक निगोह सड़क पर ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ट्रैक्टर को थाना लाई है और ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार पाली गाव की महिला मालती देवी 50 पत्नी स्व विजय बहादुर उर्फ भोलू गुरु वार की शाम सरसरा जा रही थी जैसे ही वह निगोह मियाचक सड़क पर पेट्रोल पंप के पास पहंुची निगोह की तरफ से तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर महिला के ऊपर से गुजर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए सीएचसी ले गई जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vQy6es
Tags
recent