नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा,जौनपुर। रीठी बाजार में बीते रविवार की रात केराने की दुकान से हुई चोरी के मामले की पुलिस द्वारा रिपोर्ट न लिखने व मामले के खुलासा न हो पाने से आक्रोशित व्यापारी गुरु वार को सिकरारा थाने पहुँचकर थानाध्यक्ष से मिलकर मामले की शीघ्र खुलासे की मांग की। अखिलेश पाल की केराने की दुकान से बीते रविवार की रात अज्ञात चोर छत के रास्ते दुकान में घुस कर दुकान में रखे करीब एक लाख रु पये के सामान व तेईस हजार रु पये नगद पार कर दिए। घटना के बाद से पीडि़त थाने का चक्कर लगा रहा लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं की और न ही मामले का खुलासा हो सका। थानाध्यक्ष सैयद हुसैनमुंतजर ने कहा कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है। दुकानदार द्वारा लोन लेने व इंश्योरेंस की बात सामने आई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस मौके पर बाजार के अशोक यादव, आनन्द यादव, राकेश हलवाई, ओमप्रकाश यादव, राहुल यादव, राजेश प्रजापति, कान्हा मिश्रा, अफसर पिंटू, कंधर राधे आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mnMp7h
0 Comments