नया सबेरा नेटवर्क
सिंगरामऊ,जौनपुर। स्थानीय बाजार में स्थित श्रीगौरी शंकर मंदिर परिसर मंे विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में आई ऑस्ट्रेलियन दूतावास की टीम ने विधानसभा के भ्रमण के दौरान गांव के विकास को नजदीक से देखा। बदलापुर विधानसभा के भ्रमण पर आये दो सदस्यीय आस्ट्रेलियन दूतावास प्रतिनिधिमंडल टीम में सम्मिलित जैक टेलर (द्वितीय सचिव राजनीतिक) एवं वंदना सेठ (वरिष्ठ अनुंसधान अधिकारी राजनीतिक) ने सिंगरामऊ ग्राम पंचायत में पहुंचकर गौरीशंकर मंदिर स्थित मनरेगा पार्क व सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया तथा वहां ग्रामीणों से विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहां से वे सीधे सरकारी राशन की दुकान पर पहुंचे, जहां राशन वितरण को लेकर उसके बारे में विस्तार से जानकारी ली। तत्पश्चात ये लोग सिंगरामऊ रियासत के राज भवन में पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद देते हुए यहाँ पर कराए गए विकास कार्यों के बारे में उन्हें विस्तार से बताया। इस मौके पर कुंवर जय सिंह जय बाबा, कुंवर विजय सिंह, कुंवर मृगेंद्र सिंह शिव बाबा, प्रधान मीणा विनय सिंह, पिंटू सिंह, प्रधान धनंजय सिंह, संजय कुमार सिंह,रितेश सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BtdOZr
0 Comments