Adsense

विधायक खब्बू तिवारी को लूट के मामले में कोर्ट ने किया तलब | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
1997 में सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में हुई थी घटना, अब तक नहीं कराई थी ज़मानत
एसीजीएम तृतीय ने 9 नवंबर को किया है तलब
जौनपुर। अयोध्या गोसाईगंज से सजा याफ्ता हो चुके बीजेपी विधायक खब्बू तिवारी के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। पिछले दिनों फर्जी पेपर लगाकर चुनाव लड़ने के कारण एमपी एमएलए कोर्ट ने इनको अयोग्य घोषित करते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी। अब जौनपुर के एक पुराने मामले में कोर्ट ने इनको तलब किया है। मामला 1997 में लूट का है। जिसमें सिगरामऊ थाना क्षेत्र में लूट के दौरान एक हत्या भी हुई थी। इस मामले में पूर्व विधायक खब्बू तिवारी को मुकदमा अपराध संख्या 77/97 में धारा 392/411 का नामजद आरोपी बनाया गया था और गाड़ी के साथ सोनभद्र से गिरफ्तार किया गया था। गौर करने वाली बात है इसमें खब्बू तिवारी ने आज तक जमानत ही नहीं कराई और न ही किसी भी चुनावी हलफनामे में इसका कोई जिक्र किया। घटना की गंभीरता को इसी से समझा जा सकता है की पूरा केस फाइल ही कोर्ट से लूट ली गई थी जिसपर उच्च न्यायालय के आदेश पर फिर से केस को ओपन किया गया है। इसी केस में जिला न्यायालय ने 9 नवंबर को अपर मुख्य न्यायाधीष तृतीय कोर्ट में तलब किया है। 

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad


*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565* Ad
Ad


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nAAtON

Post a Comment

0 Comments