नया सबेरा नेटवर्क
कार्य में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर जमीन/महंगूपुर चौकियाधाम का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचओ सुनचना मौर्या द्वारा कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा था। उस समय तक 10 लोगों का टीकाकरण हो चुका था। निरीक्षण के समय फर्मासिस्ट प्रशांत कुमार तथा स्वीपर राहुल उपस्थित पाये गये। वार्ड ब्वॉय अमन मौर्या दो दिन से अनपुस्थित चल रहे हैं। महगंूपुर चौकियाधाम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ड्यू लिस्ट अपडेट नहीं थी उस समय तक तीन बच्चों का टीकाकरण किया गया था किन्तु एक भी गर्भवती महिला का टीकाकरण नहीं किया गया था जबकि लक्ष्य 35 बच्चों तथा 10 गर्भवती महिला का टीकाकारण किया जाना था। माह सितंबर में एएनएम रंजना द्वारा एक भी टीकाकरण सत्र का आयोजन नहीं किया गया था। इस लापरवाही को देखते हुये वार्ड ब्वॉय अमन मौर्या, एएनएम रंजना का एक माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pN2Ko4
Tags
recent