नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के हरदासीपुर गांव में घर के पीछे से छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने पचास हजार नगदी सहित हजारों रु पये के आभूषण व अन्य सामान चुरा ले गए। भुक्तभोगी ने पुलिस को दो लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। उक्त गांव निवासी बब्बन सिंह परिवार संग बरामदे में सोए थे। रात में छत से अंदर घुसे चोरों ने चार बड़े बॉक्स का ताला तोड़कर पचास हजार नगद व दो सिकड़ी,झुमका,पायल,मंगलसूत्र ,कीमती साडि़यां व बर्तन के साथ ही चार छोटी अटैची चुरा ले गये। सुबह जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने पुलिस को दो को नामजद करते हुए तहरीर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है। जल्द खुलासा हो जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vn4wg9
0 Comments