नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर-आज़मगढ़ हाईवे के कमरूद्दीनपुर गांव के पास हुआ हादसा
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर कबिरु द्दीनपुर गांव के पास हुये एक भीषण सड़क हादसे में सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से एक आटो टकरा जाने की वजह से एक व्यक्ति की मोत हो गयी। जबकि ऑटो में बैठे चालक सहित अन्य छह लोग घायल हो गये। जौनपुर रिदम इवेंट एंड डान्स ग्रुप सुंदरनगर उमरपुर के 6 कलाकार आटो से शनिवार की रात गौराबादशाहपुर मंे होने वाले भरत मिलाप में प्रस्तुति देने के लिये आये थे। प्रस्तुति देने के बाद ऑटो से सुबह अपने घर वापस जा रहे थे। संभवत रात भर जगे होने के कारण ऑटो चालक को झपकी आ जाने की वजह से सुबह सवा सात बजे के आसपास कबिरु द्दीनपुर गांव के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से उनका आटो टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार आटो की गति काफी तेज थी। घटना में ऑटो में बैठे सिद्दीकपुर निवासी अमन जयसवाल 26 पुत्र राजेश,आटो चालक मनीष कुमार 20 निवासी जोगियापुर, आशिक 21 निवासी केराकत, निखिल 21 निवासी सुंदरनगर उमरपुर, रिंकू 20 निवासी सुंदरनगर उमरपुर, आयुष 23 निवासी सुंदरनगर उमरपुर और कृष्णा वि·ाकर्मा 22 सभी लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां गंभीर रूप से घायल सिद्दीकपुर निवासी अमन जायसवाल की मौत हो गई। बाकी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DQfQo8
0 Comments