नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस जांच में जुटी, बदमाशों की तलाश जारी
बदलापुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलुआ गांव स्थित नहर की पुलिया के पास शनिवार की देर रात्रि दो बाइक सवार बदमाशों ने हिम्मतपुर के ग्राम प्रधान को गोली मार दी, यह संयोग ही था कि गोली उनके पेट को छीलती हुई निकल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए तलाश में जुट गई है। प्रधान की तहरीर पर गांव के ही अवनीश यादव, आशीष यादव सहित चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय कमलेश यादव सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के करनपुर गांव स्थित अपने र्इंट भट्ठे से बुलेट पर सवार होकर घर जा रहे थे। घर से पांच सौ मीटर पूर्व ही नहर की पुलिया के पास पहले से घात लगाकर खड़े चार बदमाशों ने प्रधान की बुलेट रोक लिया। प्रधान जब तक कुछ समझ पाते बदमाशों ने उन्हें लक्ष्य कर गोली चला दी। गोली प्रधान की जेब में रखी मोबाइल व डायरी को छीलती हुई पेट के बगल से निकल गयी। गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़े तो बदमाश मौके से फरार हो गये। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। हालांकि तब तक बदमाश भाग चुके थे। पुलिस जगह-जगह वैरिकेटिंग कर बदमाशों की तलाश में रात भर जुटी रही साथ ही सम्भावित स्थानों पर दबिश भी दी गई। प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30oLb2P
0 Comments