शिक्षक प्रकोष्ठ की हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork

शिक्षक प्रकोष्ठ की हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मडि़याहूं,जौनपुर। शिक्षक समाज का आईना होता है। शिक्षक ही वह है जिसमें प्रलय और निर्माण की शक्ति होती है। वह समाज का सबसे प्रबुद्ध वर्ग है जिसकी बातांे को समाज गम्भीरता से आत्मसात करता है, इसलिए शिक्षक प्रकोष्ठ का दायित्व है कि वह अधिक से अधिक शिक्षकों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़े और जिससे वो समाज में भाजपा के रीति-नीति और कार्यों को लोगों के बीच में पहुंचाये, उक्त बातें शिक्षक प्रकोष्ठ के क्षेत्रिय संयोजक डा.कमलेश झा ने भोलानाथ शांति निकेतन इंटर कालेज बेलवा के प्रांगण में शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में कही। विशिष्ट अतिथि प्रदेश सह संयोजक अनिल श्रीवास्तव ने अधिक से अधिक शिक्षक समाज को पार्टी से जोड़ने पर बल दिया। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष रामविलास पाल,डा.श्याम दत्त दूबे ने भी संबोधित किया। शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेन्द्र पाठक द्वारा अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया गया। संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष पं राज कृष्ण शर्मा बब्बू ने किया। इस अवसर पर मनोज जायसवाल, शिवशंकर गुप्ता,गोपी नाथ मिश्र, संजीव गुप्ता,अनुज पाठक, रामनरायण सेठ सहित शिक्षक प्रकोष्ठ के सभी मंडल संयोजक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धान्जलि सभा # कबड्डी प्रतियोगिता # निःशुल्क चिकित्सा शिविर # स्मृति शेष अर्जुन सिंह यादव, पूर्व विधायक/पूर्व सांसद # दिनांक : 15 अक्टूबर 2021, शुक्रवार | स्थान : सर्व हितैषी इंटर कॉलेज मसीदा, जौनपुर # स्वागताकांक्षी : अमित यादव, 367 मल्हनी विधानसभा, जौनपुर*



*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल की ग्रैण्ड ओपनिंग 15 अक्टूबर 2021 को # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565*
Ad


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3j8ra76
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534