मुंबई - बृहन्मुंबई महानगरपालिका एफ उत्तर, जी उत्तर विभाग की शालाओं में ऑनलाइन महात्मा गांधी तथा लालबहादुर शास्त्री की संयुक्त जयंती का आयोजन शिक्षण अधिकारी राजू तड़वी, उपशिक्षणाधिकारी संजीवनी कापसे तथा अन्य विभागीय उच्च अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एफ उत्तर विभाग के कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली ने किया।जबकि कार्यक्रम के आयोजन, नियोजन तथा क्रियान्वयन में विभाग निरीक्षक जगदीश एन गायकवाड, प्रीती पाटिल सहित एफ एवं जी उत्तर विभाग के सभी मुख्याध्यापकों , इंचार्ज शिक्षकों का उल्लेखनीय योगदान रहा। सर्वप्रथम सत्य,अहिंसा तथा प्रेम के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं न्याय, ईमानदारी , सत्यवादिता तथा कर्मठता व समर्पण के प्रतीक देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर ऑनलाइन माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती पूजन व वंदन शिक्षक विनोद कुमार शुक्ल के प्रतिनिधित्व में किया गया। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी वरिष्ठ व इंचार्ज शिक्षक ओमप्रकाश मिश्र ने ओज पूर्ण वक्ता के रूप में प्रस्तुत किया। प्रमुख अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार तथा ज्येष्ठ शिक्षक शिवपूजन पांडेय तथा एफ उत्तर विभाग एस एम सी अध्यक्ष मार्कंडेय गिरी ने गांधी तथा शास्त्री के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान किए गए बहुमूल्य योगदान, संघर्ष, त्याग, तपस्या ,राष्ट्र की एकता तथा अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने में दूरदर्शी सोंच, विचार तथा उद्देश्य का विस्तृत उल्लेख करते हुए उनके आदर्शों को याद किया। इस अवसर पर मनपा शिक्षण विभाग के अधिकांश विद्यार्थियों ने गांधी तथा शास्त्री जयंती पर अपने भावपूर्ण आशु वक्तृत्व तथा राष्ट्रीय गीत व काव्य पाठ प्रस्तुत किए। मुख्याध्यापक के रूप में गुणवंत मुख्याध्यापिका लीलावती सिंह, विनोदकुमार मिश्र, सूर्यकांत विरकर, देवेंद्र कुमार सिंह, सूबेदार विश्वकर्मा तथा शिक्षक के रूप में पवन कुमार शुक्ल , कुशल कवयित्री पूनम शिंदे, महाबल वर्मा, शिवप्रसाद पाल, योगेंद्र सिंह,विश्वनाथ तिवारी , विजय सिंह,सत्यदेव यादव, लल्लन यादव, उग्रसेन सिंह,अजय कुमार पाल, राजेश दुबे, प्रेमशंकर दुबे, राजू आड़े,उमाशंकर यादव,आनंद सिंह, सुधीर कोचे ,नवीन कारेमोर गजानन जाधव, स्वप्निल निकुंभ, जयनेंद्र मरसकोल्हे, बुशरा शेख सहित शिक्षा तथा समाज के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने जयंती समारोह में अपने मंतव्य, वक्तृत्व, गीत तथा काव्यपाठ प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में सहभागी सभी विद्यार्थियों, पालकों, शिक्षकों,आमंत्रित अतिथियों तथा अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को ऑनलाइन लाल गुलाब तथा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उन्हें गौरवान्वित तथा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का तंत्रस्नेही क्रियान्वयन शिक्षक आलोक सिंह, राजन राठोड तथा एम कॉम विद्यार्थी सूरज सिंह के साथ सुनियोजित संचालन शिक्षक हवलदार सिंह व उपेंद्रप्रताप राय ने अतिशय विनम्रता पूर्वक संपन्न किया। जयंती समारोह में सहभागी सभी विभूतियों काआभार मुख्यशिक्षिका प्रितपाल कौर अरोरा ने सहृदयता के साथ व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uzp1Gd
0 Comments