Adsense

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए संघर्ष जरूरी:रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
धरना-प्रदर्शन में ताकत दिखाने के लिए किया विद्यालयों का दौरा
जौनपुर। एनपीएस की कटौती को राज्यांश के साथ मय ब्याज अद्यतन अंतरण को सुनिश्चित कराने और अन्य शिक्षक समस्याओ के समाधान एवं जि.वि. निरीक्षक कार्यालय मंे व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आगामी 8 अक्टूबर को होने वाले धरने को सफल बनाने के लिए मंगलवार को उ.प्र.मा.शि. संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह की उपस्थिति मे जनपदीय पदाधिकारियो द्वारा जनपद के केराकत और मडि़याहू तहसील के विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया गया। प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह के साथ, इन्टर कालेज मनिहागोविन्दपुर, आदशर््ा इन्टर कालेज मुरारा, शिराजे हिन्द इन्टर कालेज मुर्की, अकबाल इन्टर कालेज सूरतपुर पेसारा, इन्टर कालेज अमिहित, इन्टर कालेज सेनापुर, पब्लिक इन्टर कालेज केराकत, इन्टर कालेज थानागद्दी, इन्टर कालेज खर्गसेनपुर, आदशर््ा इन्टर कालेज रेहारी और राष्ट्रीय विद्या मंदिर इन्टर कालेज चंदवक का दौरा किया गया। शिक्षको को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु यह धरना-प्रदशर््ान नितान्त आवश्यक है। यही एकमात्र माध्यम है जिसके द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दबाव बनाते हुए आर्थिक शोषण रहित समाधान कराया जा सकता है ,इसलिए आप सभी बड़ी  संख्या मे धरना स्थल पर पहुँच कर जि.वि.निरीक्षक कार्यालय पर दबाव बनाने और संगठन को मजबूत करने का काम करंे। इसी क्रम मे उ.प्र.मा.शि.संघ (सेवारत)के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह, जिला मंत्री तेरस यादव और वरिष्ठ शिक्षक नेता हरिश्चंद्र यादव द्वारा भी दर्जन भर विद्यालयों- महाराणा प्रताप इन्टर कालेज रामदयालगंज, बलभद्र इन्टर कालेज पालीसुबासपुर, सर्वोदय इन्टर कालेज शुदनीपुर, बी.एन.बी.इन्टर कालेज मडि़याहू, कल्पना इन्टर कालेज दिलावरपुर, सुबाष इन्टर कालेज कटवार, तेजबहादुर सिंह इन्टर कालेज निगोह, जनता इन्टर कालेज बरसठी,गणेश विद्यापीठ इन्टर कालेज भन्नौर, इन्टर कालेज सेमुही रामपुर और राम जानकी इन्टर कालेज जमालापुर का दौरा किया गया। इस दौरान शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि शिक्षक साथियो की बड़ी उपस्थिति से ही संगठन की पहचान बनती है और धरना-प्रदशर््ान पर उपस्थित संख्या बल के माध्यम से ही कर्मचारियो/अधिकारियो पर दबाव बनता है। इसलिए आप सभी अधिकाधिक संख्या मंे धरना स्थल पर पहुंच कर संगठन को मजबूत करते हुए अपने नेतृत्व को भी मजबूती प्रदान कीजिए।

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad
*शिक्षा के प्रति समर्पित, हम सबकी प्रेरणास्त्रोत स्व. कमला द्विवेदी (जन्म—31.07.1949, मृत्यु— 05.10.2016) को श्रद्धांजलि - समस्त शोकाकुल द्विवेदी परिवार एवं कमला द्विवेदी फिलिंग स्टेशन* *मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर।*


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WJ6pad

Post a Comment

0 Comments