नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी के आह्वान पर सोमवार को डीबीटी के माध्यम से भेजे जाने वाली धनराशि का शिक्षको से डाटा फीडिंग कराए जाने के विरोध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल को सौंपा। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम शिक्षकों को डाटा फीडिंग के लिए न तो एंड्रॉयड फोन दिया गया है ना लैपटॉप दिया गया है और प्रशिक्षण की तो बात दूर है बावजूद इसके अनुचित दबाव बनाकर के डाटा फीडिंग का कार्य कराए जाने के लिए धमकाया जा रहा है जो कि सर्वथा अनुचित है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, रमाशंकर पाठक , शिव कुमार सरोज, आनंद कुमार यादव, रविंद्र बहादुर सिंह, दीपमाला, गायत्री देवी, पूनम मौर्या, रंजना पांडेय, राय साहब यादव, अनिल दीप चौधरी, सुदशर््ान मिश्र, लाल साहब यादव, विजय कुमार, अरविंद यादव, अजोशी, ओम प्रकाश यादव, बदीउजमा, शेर बहादुर मौर्य, यादवेंद्र नाथ, राम मिलन सुभाष, चंद्र यादव राम, नारायण गुप्ता, जयप्रकाश यादव, संतोष कनौजिया, रिजवान उल हसन सिद्दीकी, अनुदेशक संघ के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव, प्रेम बहादुर पाल, विपिन यादव, डॉ अनिल कुमार मिश्र सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2YvpPAd
Tags
recent