Adsense

पेट्रोल पंप संचालक का रुपयों से भरा बैग गायब | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज 
मछलीशहर,जौनपुर। नगर स्थित स्टेट बैंक से रु पयों से भरा बैग गायब होने का आरोप किशुना पेट्रोल पंप के संचालक शशिकला के भाई राजेश ने लगाया है। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही हैं। पैसा जमा काउंटर समेत बैक के सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं। किशुना पेट्रोल पंप करौरा की संचालक शशिकला का भाई राजेश बुधवार को दोपहर में पम्प से पैसा लेकर घर आया।घर से और रु पये बैग में रखकर स्टेट बैंक में लगभग डेढ़ बजे पहुँचा।जमा काउंटर पर उस समय कर्मचारी उपलब्ध नहीं था तो काउंटर पर ही बैग रखकर कर्मचारी के आने का इंतजार कर रहा था। इसी बीच उनका बैग गायब हो गया।जब पीछे मुड़कर देखा तो बैग नही मिला तब रु पयों से भरा बैग गायब होने की सूचना शाखा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय को दी।उक्त अधिकारी पूछताछ करने के साथ ही बैक के सी सी टी वी फुटेज को खंगालने लगे लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।दरवाजे पर लगे टी वी फुटेज में बैग लेकर प्रवेश करते राजेश का चित्र दिखा मगर जमा काउंटर पर घटना कोई साक्ष्य नहीं मिलने की स्थिति में पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही हैं।प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय का कहना है कि प्रारम्भिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।भुक्तभोगी द्वारा घटना की तहरीर प्राप्त कर छानबीन की जा रही हैं।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad


*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल की ग्रैण्ड ओपनिंग 15 अक्टूबर 2021 को # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565*
Ad


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3p0qSTS

Post a Comment

0 Comments