नया सबेरा नेटवर्क
आधी रात को घर से उठा ले गई थी पुलिस
मछलीशहर,जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर ग्राम निवासी तहसील अधिवक्ता बनवारी लाल चौबे को सुजानगंज थाने की पुलिस ने बीती रात उनके घर से उठा ले गई। बुद्धवार को तहसील खुलने पर अधिवक्ताओं को जानकारी हुई तो तहसील में जोरदार प्रर्दशन की तैयारी की खबर किसी ने थानाध्यक्ष को दी तो उन्होंने लाकअप मे बंद वकील को छोड़ दिया। लेकिन आक्रोशित अधिवक्ताओ ने तहसील मे जमकर हंगामा किया। प्रदशर््ान करते हुये कोर्ट में बैठे तहसीलदार और एसडीएम को कोर्ट में नहीं बैठने दिया। पीडि़त अधिवक्ता ने बताया कि सुजानगंज थाने के उपनिरीक्षक मंजीत कुमार पुलिस बल के साथ उनके घर देर रात पहुँचे और थाने चलने को कहा। अपना परिचय बतौर अधिवक्ता देने के बावजूद भी पुलिस ने न ही गिरफ्तारी का कारण बताया न ही कपड़ा पहनने का मौका दिया। चढढी बनियान मे ही पकड़कर ले गये। अधिवक्ताओं के विरोध प्रर्दशन की खबर से घबराये थानाध्यक्ष ने हवालात से निकाल दिया। पीडि़त अधिवक्ता के तहसील पहुंचते ही वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा और महामंत्री अवनीन्द्र दूबे के नेतृत्व में अधिवक्ताओ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये उपजिलाधिकारी राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर दोषी उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। एसडीएम ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर प्रकरण की जांच करवाने का आ·ाासन दिया। इस मौके पर प्रेमचंद वि·ाकर्मा, अशोक श्रीवास्तव, जगदम्बा प्रसाद मिश्र,विनय पाण्डेय,यज्ञनारायण सिंह,जितेन्द्र श्रीवास्तव, भरतलाल यादव,आर पी सिंह,प्रेम बिहारी यादव,राम आसरे दूबे, शिवप्रताप मिश्र,सुरेन्द्र मणि शुक्ला,अजय सिंह, सरजू प्रसाद बिन्द, हरिनायक तिवारी, उमेश श्रीवास्तव आदि थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DCEgl8
0 Comments