नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत क्षेत्रीय संयोजिका डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव के निर्देश मे अंतर्राष्टरीय बालिका दिवस के अवसर पर उर्वशी सिंह के नेतृत्व में जिला महिला चिकित्सालय में बेटी को जन्म देने वाली मताओं को पुष्प,सेनिटरी पैड देकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर माताओं को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के साथ -साथ सुकन्या समृद्धि योजना सहित महिलाओं के कल्याण के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं बारे में विस्तार से बताया। सम्मानित की गई महिला रागिनी यादव, रंजना,रूखसार, शिवानी, मंजू आदि माताओं ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ध्यानपूर्वक सुना। इस मौके पर डॉ पूनम श्रीवास्तव, डॉ निरु पमा सिंह, संयोजक डॉ. पूजा सक्सेना, साधना सिंह, डॉ. वनिता सिंह, डॉ.प्रियंका सहित टीम की अन्य महिला सदस्य उपस्थित रहीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3j0top7
0 Comments