नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसन्ड में जौनपुर-आज़मगढ़ हाइवे पर स्थित सहज जनसेवा केंद्र में चोरो ने शटर चांडकर दुकान में घुसकर दो लैपटॉप चार्जर इंटरनेट डिवाइस से लगभग अस्सी हजार का सामान चुरा ले गए। गश्त के दौरान पहुंची पुलिस ने शटर टूटा देखकर दुकान के बोर्ड पर लिखे नम्बर पर फोनकर रात में ही दुकान मालिक को बुलाया। केंद्र संचालक नदीम ने दुकान में देखकर बताया कि दो लैपटॉप, चार्जर, और एक इंटरनेट डिवाइस चोर उठा ले गए। इससे एक दिन पहले परौवा गांव निवासी रामजियावन और भदेवरा गांव निवासी सुरेन्द्र राजभर के घर से चोर नकदी समेत लाखों रु पये के जेवर उठा ले गये थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lKw2Bi
0 Comments