दबंगों ने निषाद पार्टी के नेता को पीटा, केस दर्ज | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। स्थानीय डाक बंगले के बाहर कार सवार दबंग युवकों ने निषाद पार्टी के आईटी सेल प्रभारी गोरखपुर निवासी राजीव यादव को पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत तीन लोगों पर केस दर्ज कर जांच में जुटी है। रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य संजय निषाद का जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम होना है। जिसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र डॉ. अमित कुमार, गोरखपुर के टिकरी गंज थाना क्षेत्र के हरदापुर गांव निवासी पार्टी के आईटी सेल प्रभारी राजीव यादव अपने समर्थकों के साथ शाहगंज स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में रु के थे। राजीव रोडवेज से चाय पीकर पुन: डाक बंगला लौट रहे थे। आरोप है कि इस बीच एक कार तेज रफ्तार से आकर रु की। जिसपर चालक समेत तीन लोग सवार बताए गए। कार सवार व पार्टी नेताओं के बीच कहासुनी होने पर कार सवार मनबढ़ युवकों ने हमला कर दिया। जिसमें राजीव यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए राजकीय पुरु ष अस्पताल लाया गया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने रवि यादव, सुनील यादव व एक अज्ञात पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

*जौनपुर बैकर्स परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3aH1z0L

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534


Previous Post Next Post