नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। स्थानीय डाक बंगले के बाहर कार सवार दबंग युवकों ने निषाद पार्टी के आईटी सेल प्रभारी गोरखपुर निवासी राजीव यादव को पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत तीन लोगों पर केस दर्ज कर जांच में जुटी है। रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य संजय निषाद का जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम होना है। जिसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र डॉ. अमित कुमार, गोरखपुर के टिकरी गंज थाना क्षेत्र के हरदापुर गांव निवासी पार्टी के आईटी सेल प्रभारी राजीव यादव अपने समर्थकों के साथ शाहगंज स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में रु के थे। राजीव रोडवेज से चाय पीकर पुन: डाक बंगला लौट रहे थे। आरोप है कि इस बीच एक कार तेज रफ्तार से आकर रु की। जिसपर चालक समेत तीन लोग सवार बताए गए। कार सवार व पार्टी नेताओं के बीच कहासुनी होने पर कार सवार मनबढ़ युवकों ने हमला कर दिया। जिसमें राजीव यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए राजकीय पुरु ष अस्पताल लाया गया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने रवि यादव, सुनील यादव व एक अज्ञात पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3aH1z0L
0 Comments