नया सबेरा नेटवर्क
खुुटहन,जौनपुर। मरहट नहर पुलिया के पास शनिवार को बाइक सवार दंपति को ओवरटेक कर नकाबपोश दो बदमाशों ने तमंचे की नोक पर नकदी सहित एक लाख से अधिक कीमत के जेवरात लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस बदमाशों की अगल बगल तलाश के बाद खेतासराय थाना व शाहगंज को फोन से सूचित किया। लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे। पीडि़ता के पति ने थाने में दो अज्ञात लुटेरो के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के गोड़हरा गांव निवासी कमलेश गुप्ता शनिवार की दोपहर बाइक से अपनी पत्नी को लिवाकर वापस घर जा रहा था। उक्त नहर के पास सुनसान स्थल पर पीछे से आये बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। आरोप है कि एक बदमाश ने उनपर असलहा तान दिया। दूसरे ने किरन के गले से मंगलसूत्र व सोने की चेन छीन लिया। जाते जाते बदमाश कमलेश के जेब में रखा पर्स और गले की चेन लूटकर लवायन गांव की तरफ फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। मामले की की छानबीन की जा रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lU4w4x
0 Comments