नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ता समिति द्वारा बुधवार को कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया। समिति के अध्यक्ष स्कंद कुमार यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में अधिवक्ता से लेकर समान्य नागरिक तक का जीवन सुरक्षित नहीं है। आए दिन प्रदेश में हत्याएं हो रही हैं। शाहजहांपुर न्यायालय में हुई अधिवक्ता की हत्या कानून व्यवस्था के लिए चिंताजनक है। जिससे प्रदेश का हर आम और खास नागरिक अपनी सुरक्षा के प्रति भयभीत है। नागरिकों के जीवन की सुरक्षा की मांग की है। इस मौके पर महामंत्री पुष्पकांत यादव, शारिक खान, रामचन्द्र, राजीव सिंह, लालचंद गौतम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3G2heGd
0 Comments