नया सबेरा नेटवर्क
गरीबों के लिए कारगर साबित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
जौनपुर। यश हॉस्पिटल एवं ट्रामा संेटर में बुधवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आर्थो सर्जन डॉ अवनीश कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान कोविड के बनाये गये मानकों का भी पूरा ध्यान रखा गया। श्री सिंह ने इस शिविर में लगभग सैकड़ों मरीजों का नि:शुल्क जांच करवाया और परामर्श दिया। इस मौके पर ऑर्थो सर्जन डा.अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का मुख्य मकसद यह था कि आर्थिक रूप से कमजोर मरीज मंहगी जांच नहीं करा पाते हैं। समय से जांच न होने के कारण वह गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। कभी कभी यह बीमारियां जानलेवा साबित हो जाती हैं। वैसे इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया। उक्त अवसर पर डॉ हेमंत तिवारी फिजियोथिरेपिस्ट,ओममाइक्रो लैब से मनीष गुप्ता, बीएमडी जांच, यूरिक एसिड शुगर, सी .आर .पी ,ई.एस.आर , बीपी व अन्य जांच मुफ्त में किये गए। जिसमें हॉस्पिटल की समस्त टीम, प्रबंधक आशुतोष गर्ग,पुनीत,अभिषेक,चंदन,पवन, अरूण, पाशा, सिस्टर अनु, हर्ष, अभिषेक पुष्कर, विवेकानंद, दीपांकर, लवकुश, रवि श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3aUXypr
0 Comments