नया सबेरा नेटवर्क
कई थानों की मौके पर पहुंची फोर्स
नौपेड़वां,जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव में शुक्रवार की सुबह 5 बजे बदमाशों ने मार्निग वाक पर निकले पीडब्ल्यूडी ठेकेदार अखिलेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव उम्र 62 बक्शा थाना क्षेत्र के बरपुर गांव के निवासी थे। वह सुबह अपने बड़े भाई योगेश यादव के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर मई तिराहे के पास पहुंचे थे तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और नाम पूछते ही गोली मार दी। बड़े भाई बृजेश यादव ने बताया कि बदमाश रु के और पूछे क्या आप ही अखिलेश यादव है उनके हां बोलने पर तुरंत बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया। गोली एक कंधे पर दूसरी सीने पर लगी। अखिलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेक र पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम दिये जाने से आस पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आनन फानन में सीओ सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पाकर मल्हनी विधायक लकी यादव, जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव सपा के पूर्व जिला सचिव संघर्ष यादव, रामधारी पाल सहित सैकड़ों की संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी से भी जुड़े थे। पुलिस के आला अधिकारियों का दावा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BPomTW
0 Comments