Adsense

गगनचुम्बी जयघोष से आदिशक्ति मां की प्रतिमाएं शक्ति कुंड में विसर्जित | #NayaSaberaNetwork



गगनचुम्बी जयघोष से आदिशक्ति मां की प्रतिमाएं शक्ति कुंड में विसर्जित | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
ग्रामीण इलाकों में भी दशमी को हुआ मूर्तियों का विसर्जन
जौनपुर। मां की जयघोष के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के साथ नव दिवसीय शारदीय नवरात्रि का समापन हो गया। श्री दुर्गा पूजा महासमिति के तत्वावधान में शारदीय नवरात्रि के पूरे नव दिन मां दुर्गा के पूजन-अर्चन के पश्चात शुक्रवार को विजयादशमी के दिन शहरी क्षेत्र के 125 मां दुर्गा समितियों ने बहुत ही उल्लास एवं शांतिपूर्वक से मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन आदि गंगा गोमती के पावन तट पर बनाये गये शक्ति कुण्ड में पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ किया।  इस दौरान माता रानी के जयघोष से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा। महासमिति के समस्त प्रबंधकारिणी के सदस्य हर चौराहे व मोड़ पर पूजन समितियों को प्रतिमा विसर्जन का मार्ग बताते रहे। जिला प्रशासन एवं पुलिस सुरक्षा के जवान हर मोड़ पर शांति व्यवस्था कायम रखने में लग रहे। क्षेत्राधिकारी नगर एवं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सहित तमाम लोग शक्ति कुण्ड में जल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में अथक प्रयास किये। महासमिति के अध्यक्ष विजय सिंह बागी ने मां की प्रतिमा के अनुष्ठान के पश्चात विजयादशमी के दिन मां की समस्त प्रतिमाओं के विसर्जन यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिला व पुलिस प्रशासन सहित नगर पालिका, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि के प्रति आभार जताया। मेले का संचालन धवनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से उपाध्यक्ष अनिल अस्थाना एवं समाजसेवी राजदेव यादव ने संयुक्त रूप से किया। विसर्जन यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में संरक्षक मण्डल के सदस्य इंद्रभान सिंह, शोभनाथ आर्य, विनोद जायसवाल, श्रीकान्त महे·ारी, विंध्याचल सिंह एडवोकेट, संतोष सिंह, निखिलेश सिंह, अतुल मिश्रा, विशेष सदस्य राधेकृष्ण ओझा, मोती लाल यादव, शशांक सिंह, अतुल प्रताप सिंह, नीरज सिंह, प्रबंधकारिणी के सदस्यगण मनीषदेव, विनय बरौतिया, विजय रघुवंशी, लालचंद निषाद, सचिव आनन्द अग्रहरि, मनीष गुप्ता, महेश जायसवाल, रामरतन वि·ाकर्मा, शनि जायसवाल सहित तमाम लोगों का सहयोग रहा। अन्त में महासचिव अनिल साहू ने जिला प्रशासन सहित समस्त पूजन समितियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के ग्राम उकनी में जिला प्रशासन द्वारा बनवाए गए श्रीदुर्गा प्रतिमा विसर्जन कुंड क्षेत्र में स्थापित लगभग सौ से अधिक श्रीदुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विजयदशमी के दिन सुबह उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष सदानन्द, श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि, महामन्त्री दीपक शुक्ल, कोषाध्यक्ष इन्द्र मणि चौरसिया, ग्राम प्रधान शैलेश सिंह ने कुण्ड के समीप पूजन अर्चन कर श्रीदुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्य शुरू कराया। श्रद्धालु भक्तों ने नम आंखों के साथ मां आदिशक्ति को विदा किया। 

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल की ग्रैण्ड ओपनिंग 15 अक्टूबर 2021 को # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565*
Ad


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3aObS2M

Post a Comment

0 Comments