नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर पत्रकार संघ का स्थापना दिवस समारोह आयोजित
जौनपुर। पत्रकार विकट परिस्थितियों में कार्य करते हैं। देवर्षि नारद की भांति पत्रकार जहां उसकी जरूरत होती है वहां पहुंच जाता है। उक्त बातें कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्या ने जौनपुर पत्रकार संघ के 19वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को उठाना पत्रकार संगठनों का कर्तव्य है। कुलपति ने पत्रकारों से शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की। समारोह के मुख्य वक्ता, आईएफडब्ल्यू के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने कहा कि आज तकनीकी युग है। पत्रकार घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से अपना कार्य करता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को आधुनिक सुविधाओं से संपन्न बनाने की जरूरत है। इससे उनकी आर्थिक परेशानी दूर हो सकती है। समारोह में सम्मानित किये गये उ.प्र. प्रेस मान्यता संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि संसद और विधानसभाओं में शोर शराबे के बीच जनता की समस्याओं पर चर्चा नहीं हो पाती। ऐसे में पत्रकारों को सशक्त विपक्ष की ज़ूमिका निभाते हुए जनसमस्याओं को उठाना चाहिये। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहाकि लोकतंत्र में कार्यपालिका से कम जिम्मेदारी पत्रकारों की नहीं है। सकारात्मक पत्रकारिता समाज की दशा और दिशा दोनों बदल सकती है। दूसरे विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने कहा कि समाचार पत्रों में प्रशासन की कुछ कमियां छपती हैं तो उससे हमें सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने आ·ास्त किया कि पत्रकारों की समस्याओं का हल करने हेतु एसपी सिटी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो. कीर्ति सिंह तथा संचालन संघ के महामंत्री डा. मधुकर तिवारी ने किया। उक्त अवसर पर डा. प्रेमचन्द वि·ाकर्मा, डा. सूर्यप्रकाश सिंह मुन्ना, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सभाजीत द्विवेदी प्रखर, डा. इन्द्रसेन सिंह मुन्ना, रवीन्द्र सिंह, प्राचार्य डा. समरबहादुर सिंह, डा. मनोज मिश्रा, डीसीएफ के चेयरमैन धनंजय सिंह, भारतीय मज़दूर संघ के जिलाध्यक्ष फूलचंद भारती, वीरेन्द्र सिंह, रत्नाकर सिंह, राजेश मौर्य, अमित सिंह, अर्जुन शर्मा, रणंजय सिंह, राना सिंह, अजीत सिंह, लोलारक दूबे, शशिराज सिन्हा, अनिल सिंह, विनोद वि·ाकर्मा, शरद सिंह समेत सभी तहसीलों के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AdMPAK
0 Comments