नया सबेरा नेटवर्क
तेजी बाजार,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के यूनियन बैंक महराजगंज शाखा में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर व्याप्त है। बैंक की कार्यप्रणाली से नाराज ग्राहकों ने मुख्य द्वार पर उग्र प्रदशर््ान किया। जिसमें यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव शार्दुल सम्राट सिंह शामिल हुए। शार्दुल सम्राट सिंह ने आरोप लगाया कि इस बैंक में दलाली खुलेआम हो रही है। प्रधानमंत्री द्वारा जन कल्याणकारी योजनाएं बैंक के माध्यम से चलाई गई है उसका लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है बल्कि जो दलालों के माध्यम से बैंक में आता है केवल उसी का काम होता है। आए दिन शाखा प्रबंधक व निजी रखे गए कर्मचारी व गार्ड योजना के बारे में पूछने पर ग्राहकों साथ दुवर््यवहार करते हैं। दलाल बैंक के कर्मचारी बनकर बैंक का काम भी करते हैं। उनके पास बैंक का कोई भी पहचान पत्र नहीं हैं। ग्राहक परेशान होते हैं। ग्राहकों का पासबुक न तो बदला जा रहा है और न ही पासबुक बन रहा है। प्रिंटिंग मशीन सालों से बंद पड़ा है लोन लेने के लिए बैंक मैनेजर को रिश्वत देना पड़ता है। शार्दुल सम्राट ने बैंक प्रसाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक हफ्ते मे बैंक की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो बैंक के सामने धरना प्रदशर््ान किया जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3la9bP5
Tags
recent