नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय संस्था की नायगांव शाखा की मतदाता सूची में मृतकों के नाम हैं. आरटीआई कार्यकर्ता और आजीवन सदस्य अनिल गलगली ने चैरिटी कमिश्नर से मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय (एफ-94) की नायगांव शाखा में दोषपूर्ण मतदाता सूची और उसमें मृतक के नाम की जांच करने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है।मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय का हाल ही में पांच साल का चुनाव दिनांक 26 सितंबर 2021 को हुआ था. नायगांव शाखा में वोट डालने के बाद सूची चेक करने पर अनिल गलगली हैरान रह गए. मृतक मतदाताओं में रोजा देशपांडे, एकनाथ साटम, बीआर सामंत, मनोज चमनकर, त्र्यंबक टोपे, सुनील जोशी, अनिल घोसालकर, चारुशीला नाइक और धनंजय बरदाडे शामिल हैं. साथ ही, कई मतदाताओं का आधिकारिक पता नहीं मिल सका है। इसलिए जो चुनाव हुआ वह त्रुटिपूर्ण था और ऐसे चुनाव को रद्द करना उचित होगा, यह राय अनिल गलगली ने व्यक्त की है।कुल मिलाकर सभी शाखाओं में मतदाता सूची को अद्यतन करने की आवश्यकता है।अनिल गलगली ने चैरिटी कमिश्नर, संस्था के अध्यक्ष शरद पवार, रिटर्निंग ऑफिसर किरण सोनवणे और चुनाव में सुरक्षा मुहैया करने वाली भोईवाड़ा पुलिस को लिखित शिकायत दी है.
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oH3KcH
Tags
recent