Adsense

शिवराज के काम से खुश हुए पीएम | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
हरदा. पीएम मोदी ने सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में वर्चुअली स्वामित्व योजना के लाभुकों से बात की है। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एमपी गजब तो है ही, एमपी देश का गौरव भी है। यहां योजना को जमीन पर उतारने के लिए दिन रात एक कर दिया जाता है, मुझे यह देखकर संतोष होता है। उन्होंने कहा कि एमपी नेअपने चित परिचित अंदाज में बहुत तेजी से काम किया है। इसके लिए एमपी बधाई का पात्र है।
 पीएम मोदी ने कहा कि एमपी के तीन हजार गांवों के एक लाख 70 हजार से अधिक लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड मिला है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अभी शिवराज जी वर्णन कर रहे थे कि इस दायित्व को पूरा करते हुए 20 साल पूरा हुआ, मैं जब मुख्यमंत्री बना तब मेरा पहला कार्यक्रम गरीब कल्याण का था, आज भी मैं 20 साल बाद गरीबों के लिए होने वाले कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं, यह ईश्वरीय संकेत है।
 उन्होंने कहा कि अभी कोरोना में हमने देखा है, बहुत सतर्कता के साथ हमने इसका मुकाबला किया है। ये हम अक्सर कहते-सुनते आए हैं कि भारत की आत्मा गांव में बसती है। लेकिन आज़ादी के दशकों-दशक बीत गए, भारत के गांवों के बहुत बड़े सामर्थ्य को जकड़ कर रखा था। पीएम ने कहा कि गांवों की जो ताकत है, गांव के लोगों की जो जमीन है, जो घर है, उसका उपयोग गांव के लोग अपने विकास के लिए पूरी तरह कर ही नहीं पाते थे। उल्टा, गांव की ज़मीन और गांव के घरों को लेकर विवाद, लड़ाई-झगड़े, अवैध कब्ज़ों में गांव के लोगों की ऊर्जा, समय और पैसा और बर्बाद होता था।
 मोदी ने कहा कि देश के गांवों को, गांवों की प्रॉपर्टी को, जमीन और घर से जुड़े रिकॉर्ड्स को अनिश्चितता और अविश्वास से निकालना बहुत ज़रूरी है। इसलिए पीएम स्वामित्व योजना, गांव के हमारे भाइयों और बहनों की बहुत बड़ी ताकत बनने जा रही है। स्वामित्व योजना के हितग्राही Digi Locker एप्प के माध्यम से अपना प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्वामित्व योजना, सिर्फ कानूनी दस्तावेज देने की योजना भर नहीं है, बल्कि ये आधुनिक टेक्नॉलॉजी से देश के गांवों में विकास और विश्वास का नया मंत्र भी है।

*Ad : PRASAD GROUP OF INSTITUTIONS JAUNPUR & LUCKNOW | Approved by AICTE, PCI & Affiliated to Dr. APJAKTU/UPBTE, Lucknow | # B.Tech ◆ Electrical engineering ◆Mechanical engineering ◆ Computer Science & engineering # MBA ● Fee - 10,000/-(on scholarship Basis)<नोट- पॉलिटेक्निक किये हुए विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं। > Contact: B.Tech/MBA 9721457570, 9628415566 [ Email: prasad_institute @rediffmail.com, Website: www.pgi.edu.in] # प्रसाद पॉलिटेक्निक, जौनपुर ● कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ■ इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग ■ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ◆ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (आई.सी.) ■ मैकेनिकल इंजीनियरिंग ( प्रोडक्शन ■ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (कैड) ■ सिविल इंजीनियरिंग # 100% Placements # B.Pharm & D. Pharm # सभी ब्रान्चों की मात्र 30-30 सीटों पर स्कॉलरशिप पर एडमिशन उपलब्ध है। स्कॉलरशिप पर एडमिशन के लिए सम्पर्क करें- 09415315566 # Contact us:- 07408120000, 7705803387, 7706066555 # PUNCH-HATTIA SADAR, JAUNPUR*
Ad


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ldU9b3

Post a Comment

0 Comments