नया सबेरा नेटवर्क
पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय में मिशन शक्ति, महिला अध्ययन केंद्र एवं कौशल विकास केंद्र के अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि आस-पास के गांव की महिलाओं को भी जोड़ा जाना चाहिए। इससे कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। अध्यक्ष वित्त अधिकारी संजय राय ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि पूर्वांचल वि·ाविद्यालय समय-समय पर इस तरह के प्रशिक्षण दिलाता रहेगा जिससे गांव की महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किया। शिविर में प्रशिक्षक डॉ रीता तिवारी ने महिलाओं को गोबर से गोधनी दीप, समरानी कप, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति मोमबत्ती इत्यादि निर्मित करवाया। संचालन डॉ विनय कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ. सोनम झा, डॉ. रेखा पाल, डॉ बनिता सिंह. डॉ प्रियंका कुमारी, पूजा सक्सेना, उग्रसेन यादव कुशाग्र श्रीवास्तव शिवांशु साहू अंजली मौर्य, वैशाली सिंह, मनीष सरोज आदि उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iPPL0z
0 Comments