Adsense

कलाम के व्यक्तित्व, कृतित्व से सीख लेने की जरूरत: डा.कल्बे रूशैद | #NayaSaberaNetwork

कलाम के व्यक्तित्व, कृतित्व से सीख लेने की जरूरत: डा.कल्बे रूशैद | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मेरा देश महान विषय पर आयोजित हुई गोष्ठी
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कलाम मेरा देश महान के विषय पर आयोजित हुई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौलाना कल्बे रूशैद रिज़वी ने कहा कि कलाम को हमें पढ़ना और देखना ही नहीं चाहिए बल्कि उनको अपने दिल की गहराइयों में भी उतारना चाहिए। जिससे हमारा  देश, महान देश के नाम से जाना जाता रहेगा। विशिष्ट अतिथि विजय सिंह ने कहा कि कलाम के आदशर््ाों को हमें अपने जीवन में जरूर लाना चाहिए जिससे हमारा सर्वांगीण विकास हो। दिलीप सिंह ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम हमेशा देश के युवाओं में ऊर्जा एवं देश की रक्षा के प्रति समर्पित रहने का मंत्र दिया करते थे। अध्यक्ष डॉ अब्दुल कादिर ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में हुए कार्यों से हमें बहुत प्रेरणा मिलती है जो कलाम को मिसाइल मैन बनाता है। दुनिया के हर कोने कोने में एपीजे अब्दुल कलाम को याद किया जाता है। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने किया। अतिथियों का पुष्प एवं बुके देकर प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने स्वागत किया। इस मौके पर डॉ देवराज सिंह,डॉ रजनी सिंह, जितेंद्र यादव डा गोरखनाथ सिंह, एवंम संगोष्ठी संयोजक डॉ शहनवाज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ के के सिंह,डॉ जीवन यादव डॉ नीलेश सिंह,डॉ प्रेमलता गिरी, डॉ शाहिदा परवीन ,डॉ ममता सिंह अंकिता श्रीवास्तव,आकांक्षा श्रीवास्तव,एनबी सिंह डॉ जोत्सना सिंह डॉ अर्चना सिंह,डॉ अब्दुल हलीम हाशमी,डॉ राकेश कुमार बिंद,प्रवीण कुमार यादव,सलमान शेख,अहमद अब्बास खान इत्यादि छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे। संचालन डॉ अजय विक्रम ने किया।

*जौनपुर बैकर्स परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iQwcVO

Post a Comment

0 Comments