नया सबेरा नेटवर्क
अमन चैन के लिए जायरीनों ने मांगी दुआएं
जौनपुर। हजरत हमजा चिश्ती का सालाना उर्स मंगलवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विशेषरपुर पंचहटीया स्थित दरगाह पर सादगी व अकीदत के साथ मनाया गया। उर्स में गुसले मजार शरीफ के बाद कुरान खानी की गई। उसके बाद चादर पोशी व मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। दरगाह शरीफ पर जायरीनो ने चादर पेश कर दुआ मांगी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने चादर चढ़ाकर अमन व शांति के लिए दुआ मांगी। संयोजक अरशद कुरैशी ने बताया कि इस बार का आयोजन कोविड-19 को देखते बहुत ही सीमित व सादगी के साथ किया गया है। जहां पर हजारों की संख्या में जायरीनो का आवागमन होता था वहीं इस बार श्रद्धालुओं को रु कने नहीं दिया गया सिर्फ परंपरा का निर्वहन करते हुए मजार शरीफ का गुस्ल व चादर पोशी मिलाद शरीफ ही की गई। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष शमशेर कुरैशी ने स्वागत व आभार रु स्तम कुरैशी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. शमीम अहमद, निहाल अंसारी, शकील मंसूरी, राहुल त्रिपाठी, संजीव यादव, मौलाना क्यामुद्दीन, नसीम रजा, शान मोहम्मद रहीमी, सद्दाम सूफी, समीर खान, शमशाद, नसीम आदि लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lyrGNk
0 Comments