नया सबेरा नेटवर्क
जय प्रकाश तिवारी
जौनपुर .7 अक्टूबर से चल रहे नौ दिवसीय अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ संपन्न जो दीनदयाल फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित किया गया था l संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमन्त पाण्डेय, उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी एवं संस्था के पदाधिकारी कृतांग मिश्रा, जयप्रकाश तिवारी, अरुण तिवारी, संजय यादव, सतीश यादव, पूजा मिश्रा, गणेश शिंदे, नील ठक्कर, प्रिंस पाण्डेय, साहेब लाल तिवारी, किरन चौधरी, स्मिता सिंह, गायत्री तिवारी, अमित तिवारी, के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रमाराम पाण्डेय " निराला" जी के द्वारा की गई l मुख्य अतिथि के रूप में श्री डाॅ विनय कुमार तिवारी एवं श्री संजीव कुमार सार्थक ने सभी का उत्साहवर्धन किया l कार्यक्रम का कुशल संचालन संजय कुमार पाण्डेय जी के द्वारा किया गया l अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के प्रथम विजेता के रूप में श्री सुशील कुमार पाण्डेय द्वितीय विजेता के रूप में निशा सिंह "नवल" एवं तृतीय विजेता के रूप में श्री प्रेम शंकर द्विवेदी "भास्कर" जी को चयनित किया गया l दीनदयाल फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान तीनों विजेता कवियों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं सभी प्रतिभागी सम्मानित कवियों का संस्था द्वारा सम्मान पत्र देकर सत्कार किया जाएगा l
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Z0a3xM
0 Comments