Adsense

भाजपा ने यूपी को बर्बाद कर दिया है: लाल बहादुर यादव | #NayaSaberaNetwork

भाजपा ने यूपी को बर्बाद कर दिया है: लाल बहादुर यादव | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
समजावादी संदेश यात्रा को लेकर हुआ सम्मेलन
जौनपुर। समाजवादी पाल,बधेल,धनकर संन्देश यात्रा को लेकर रामनगर इटायें बजार में एक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्यामलाल पाल  ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा पाल बधेल धनकर समाज को भाजपा सरकार ने ठगा है। जिस उम्मीद से ये समाज ने भाजपा सरकार बनाया लेकिन आज इस समाज की स्थिति भाजपा मंे बहुत खराब हो गई है। हमारे समाज की जितनी संख्या है उतनी उसकीं गणना कराकर हमको हमारी हिस्सेदारी दिया जाए। पिछडों की जनगणना कराया जाये और हमारे समाज और पिछड़ों को अगर कोई अधिकार दे सकता है तो सिर्फ अखिलेश यादव। सपा सरकार बनीं तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है पाल समाज को उनके अनुपात में हिस्सेदारी दिया जायेगा। वहीं सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा भाजपा ने यूपी को बर्बाद कर दिया है। किसानों, गरीबों को अपमानित किया जा रहा है। भाजपा सरकार में जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा का दायित्व है वहीं अन्याय अत्याचार वसूली और हत्या कर रही है। भाजपा लोगों के एक-एक अधिकार छीनने का काम कर रही है। यह देश बचाने का चुनाव है। संविधान बचाने की लड़ाई है। आज देश में सबको पता है मंहगाई बहुत बढ़ गयी है, लेकिन भाजपा कहती है मंहगाई नहीं है। भाजपा को पता ही नही है कि डीजल -पेट्रोल, गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए है। खाद, डीएपी मंहगा है। बिजली बिल बढ़कर आ रहे हैं। किसानों को फसल की कीमत नहीं मिल रही है। जनता अब भाजपा का सफाया करेगी। सपा जातीय जनगणना की पक्षधर है। संम्मेलन मे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री जानकी पाल, काशीनाथ पाल, महेन्द्र पाल, सुषमा पाल,डां अवधनाथ पाल, श्याम बहादुर पाल, हिसामुद्दीन शाह, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, डा. विनोद पाल, अर्जुन पाल, डा. वृजलाल पाल, हरिनाथ पाल, डा. समरनाथ पाल, कैलाश पाल, दिनेश पाल, रामू पाल, प्रमोद पाल, विकास पाल, सुरेंद्र यादव मालती निषाद, उषा यादव, केपी पाठक, सोनी यादव आदि लोग उपस्थित रहे। संन्चालन रमेश साहनी ने किया।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*



*जौनपुर बैकर्स परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AWwXmq

Post a Comment

0 Comments