नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। एआईएमआईएम की जिला कमेटी व समस्त विधानसभा नगर अध्यक्ष की बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव,मतदाता सूची में नाम बढ़वाना व नवंबर में पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी की होने वाली जनसभा को सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने कहा कि नवम्बर के माह में पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनपद के समस्त कार्यकर्ता सभा को सफल बनाने के लिए अभी से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी जनपद के सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है। सदर विधानसभा से अब तक दो व शाहगंज विधानसभा से एक आवेदन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने पोलिंग बूथ पर अगले माह में मतदाता सूची में नाम बढ़वाएं। बैठक को जिला महासचिव शाहनेयज अहमद, अशहर खान, शफीउद्दीन सिद्दीकी, जिला सचिव इरशाद अहमद, अमलेश राजभर, शहाबुद्दीन खान, यासिर खान, मोहदमद मेराज,अभय राज भारती, कमरुद्दीन अंसारी, परवेज, कलीम हाशमी, शाहजादे अंसारी, समद खान,नसीम अहमद, अमीरु द्दीन,नौशाद,कामरान अहमद, तौसीफ अंसारी, राजेंद्र प्रसाद, शाहआलम, मोहम्मद राशिद ने भी संबोधित किया। संचालन जिला महासचिव जावेद सिद्दीकी ने किया। मिठाई लाल ने बसपा व रामशकल यादव ने सपा को छोड़ एआईएमआईएम की सदस्यता ली। इस अवसर पर आसिफ शेख, तारिक, दिलशाद एडवोकेट, शाद, हुजैफा,अकरम,सल्ली आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lQPrAw
0 Comments