नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। स्कूली शिक्षा के माध्यम से ही, हम व्यक्तित्व, मानसिक कुशलता, नैतिक और शारीरिक शक्ति का विकास करना सीखते हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास में स्कूली शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने स्कूली शिक्षा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उपरोक्त बातें कहीं । उन्होंने कहा कि बिना उचित शिक्षा के, एक व्यक्ति अपने जीवन के सभी शैक्षिक लाभों से वंचित रह जाता है। शिक्षा निजी और पेशेवर जीवन में सफलता की इकलौती कुंजी है। शिक्षा हमें विभिन्न प्रकार का ज्ञान और कौशल को प्रदान करती है। ज्ञातव्य है कि राहुल एजुकेशन द्वारा आज देश भर में 60 से अधिक स्कूल कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं। इनमें इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर आर्किटेक्ट ,लॉ तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज शामिल हैं। महाराष्ट्र की शैक्षणिक राजधानी पुणे में राहुल एजुकेशन द्वारा एक साथ तीन इंटरनेशनल स्कूल खोले जा रहे हैं। राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी के अनुसार बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करना राहुल एजुकेशन का मुख्य उद्देश्य है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vlp4pA
0 Comments