नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। नगर के जेसीज चौक पर रोते हुए किशोरी को देख मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पूछताछ किया। किशोरी परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर छोड़ने की बात बताई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। शुक्रवार की देर शाम सात बजे नगर के जेसीज चौक पर सरपतहा थाना क्षेत्र के अरसिया बाजार निवासी चन्द्र जीत पुत्र रामरूप की सात वर्षीय पुत्री प्रतिभा मां की डांट से नाराज़ होकर नगर के जेसीज चौक आ गई। जो शाम हुई तो घबराकर रोने लगी। लोगों की सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक सदानंद सिंह किशोरी को थाने लाए। पूछताछ में किशोरी ने सारी बात बताई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआई सदानंद सिंह ने परिजनों से सम्पर्क करके सूचना दी। ग्राम प्रधान के साथ परिजन कोतवाली पहुंचे। जहां पर पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AqjsLF
Tags
recent