नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। मोजीपुर गांव के बैरागीपुरवा में गुरु वार की रात एक दिव्यांग व्यक्ति की घर के सामने स्थित कूएँ में गिर जाने से मौत हो गई। बचाव के लिए रस्सी के सहारे कूएं में उतर रहे युवक ने दम फूलने की बात कही। ग्रामीणो ने समझदारी कर उसे ऊपर खींच लिया। घंटो बाद पहुंचे फायर ब्रिागेड के जवानो ने किसी प्रकार शव को कूएं से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया है। गाँव निवासी 40 वर्षीय परषोत्तम यादव एक पैर से दिव्यंग था। स्वजनो ने बताया कि वह गुरूवार की देर रात लघुशंका हेतु बिस्तर से उठकर घर के सामने की तरफ गया। तभी कूएं में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। परिवार के लोग भागकर कूएं पर पहुँचें। टार्च की रोशनी में देखे तो कीचड़ युक्त कूएं में परषोत्तम औधे मुंह पड़े हुए थे। शोरगुल सुन ग्रामीण जुट गए। एक पैर से दिव्यांग पुरु षोत्तम अपने पिता की इकलौती संतान थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uS5OQl
0 Comments