नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई /जौनपुर। जौनपुर जनपद के वरिष्ठतम पत्रकार चंद्रेश मिश्र (93) के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने कहा कि पंडित चंद्रेश मिश्र पूर्वांचल पत्रकारिता जगत के प्रकाश स्तंभ रहे। उनके मार्गदर्शन तथा प्रेरणा से सैकड़ों युवाओं को पत्रकार बनने का गौरव प्राप्त हुआ। उनके जाने से पत्रकारिता की एक पीढ़ी का अंत हो गया। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि स्वर्गीय चंद्रेश मिश्र ने उस दौर में पत्रकारिता को नया आयाम दिया, जब संसाधनों का नितांत अभाव था। उनकी व्यवहार कुशलता तथा वाकपटुता का सभी लोहा मानते थे। कृपाशंकर सिंह ने स्वर्गीय चंद्रेश मिश्र की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lImyX6
0 Comments