नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक,सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था डॉक्टर शिवदत्त शर्मा साहित्यिक मंच जयपुर राजस्थान के तत्वाधान में गुरुवार दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को रामनवमी के उपलक्ष्य में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर गोविंद नारायण शांडिल्य ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में कवि गोविंद गुप्ता उपस्थित थे। इस विशेष कवि सम्मेलन का संचालन सुप्रसिद्ध कवियत्री राज कौशल कोसल ने अपने एक अलग अंदाज में महफिल को सजाया। आमंत्रित साहित्यकारों में रायबरेली उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ कवि देवेंद्र देवेन एवं शाजापुर मध्य प्रदेश से हास्य कवि राजेंद्र विश्वकर्मा की उपस्थिति में भव्य कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। बुधवार दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को नारी शक्ति की प्रतिमूर्ति देवी स्वरूपा युवा कवयित्री इच्छा पोरवाल जयपुर राजस्थान से उपस्थित होकर माता रानी के भजनों को गीतों को गाया और अपने मुक्तक छंद गजल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।डॉक्टर शिवदत्त शर्मा साहित्यिक मंच के पदाधिकारियों में परामर्शदाता प्रमोद निर्मल,वरिष्ठ कवि जितेंद्र कमल, प्रचार मंत्री मुंबई से कवि विनय शर्मा दीप, संस्था संचालिका सुमन शर्मा एवं संस्थापक अध्यक्ष शिवदत्त शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।हजारों श्रोताओं,साहित्यकारों की उपस्थिति से पटल गौरवान्वित हुआ। अंत में संस्था द्वारा उपस्थित सभी आमंत्रित साहित्यकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया और विशेष कवि सम्मेलन का समापन किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3n0wOt4
0 Comments