नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा सौ करोड़ के पार हो जाने की खुशी में गुरूवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय व ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव के संयुक्त नेतृत्व में सीएचसी परिसर में एक बैठक कर कोरोना योद्धा के रूप में चिकित्सक नर्स व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मचारियों का सम्मान किया गया। उन्हें स्मृति चिह्न व पुष्प गुच्छ प्रदान कर इस कठिन घड़ी में कर्तव्य परायणता के प्रति आभार प्रकट किया गया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि चिकित्सको ने अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की रक्षा की है। उनका यह ऋण कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी कठिन परिस्थिति में चिकित्सको ने अदम्य साहस का परिचय दिया है, उस पर पूरा देश गर्व कर रहा है। इस मौके पर अधीक्षक डा. विवेकानंद कुशवाहा, डा.ओम प्रकाश, बेचन पांडेय, अन्नू दूबे, केशव तिवारी, मदन लाल सोनी, बिपिन यादव, कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BZlFz8
0 Comments