नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। नेशनल क्वालिटी एंश्योरेस सर्टिफिकेट के तहत भारत सरकार की दो सदस्यीय स्वास्थ्य टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में कार्यरत आठ विभागों का दो दिवसीय निरीक्षण कर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जाना। दो सदस्यीय स्वास्थ्य टीम में शामिल डॉ. शुभागन एस. केरल व डॉ. पीयूष टेलर गुजरात द्वारा आठों विभागों के निरीक्षण में अधिकारियों,कर्मचारियों के कार्य करने की क्षमता, कार्यप्रणाली, मरीजों के साथ उनका व्यवहार व चिकित्सालय द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में गहन छानबीन की गई। सर्विस प्रोविजन,इंफेक्शन,कंट्रोल जनरल एडमिनिस्ट्रेशन,सपोर्ट सर्विस,लैब,फार्मेसी,लेबर रूम की कार्यप्रणाली की नेशनल क्वालिटी एश्योरेस सर्टिफिकेट के मानक के अनुरूप गहनता से जांच की। जांच के उपरांत एसेसर द्वारा भारत सरकार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी की रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। जिसके बाद 70 प्रतिशत से अधिक स्कोर होने पर एन.क्यू.ए.एस.का सर्टिफिके ट प्रदान किया जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3GbQ4ww
Tags
recent