नया सबेरा नेटवर्क
बीआरपी इंटर कालेज में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती
जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव की बेला पर देश के आजादी के योद्धा और अहिंसा के पुजारी खादी जीवन, खादी विचार के प्रणेता राष्ट्रपिता ,बापू ,महात्मा, गांधी जी की 152 वी जयंती दिवस एवं भारतीय राजनीति के चरित्र दृष्टा नैतिक मूल्यों के धनी देश को राष्ट्रीय दिशा दिखाने वाले निष्ठा ईमानदारी के प्रतिमूर्ति जय जवान जय किसान की आवाज से गुंजित होने वाले देश के महानायक अमरमणि ,देव तुल्य मानव, भारत रत्न से विभूषित देश के द्वितीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती पर बीआरपी इंटर कॉलेज जौनपुर में डॉक्टर सुभाष चंद्र सिंह की अध्यक्षता में उपस्थित शिक्षक गण कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा हर्षोल्लास से गांधी जयंती तथा शास्त्री जयंती मनाई गई और प्रभात फेरी करते हुए गांधी जी के मूर्ति पर पुष्प वर्षा करते हुए श्रद्धा सुमन समर्पित किए तथा उनके आचरणों को आत्मसात करने का संकल्प भी लिया गया। गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक और आध्यात्मिक नायक थे जिनकी पूजा वि·ा पटल पर की जाती है। शास्त्री जी भारत पाक युद्ध के समय देश का राष्ट्रीय नारा 'जय जवान जय किसान'' दिया था जिसके परिणाम स्वरूप नौजवानों ,किसानों ,सैनिकों ने पूर्ण आत्म बल के साथ संघर्ष किया और सफलता भी प्राप्त किया जो इतिहास के पन्नों को स्वर्णिम रूप प्रदान करता है। आज के इस पावन पवित्र जन्मोत्सव के अवसर पर हमें ऐसे राष्ट्र नायकों से प्रेरणा लेनी होगी और जीवन में आत्मसात करना होगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2YlMIpN
Tags
recent