नया सबेरा नेटवर्क
सहकारिता राज्यमंत्री का जनपद में प्रथम आगमन पर हुआ स्वागत
जौनपुर। जनपद के मुंगराबादशाहपुर बॉर्डर पर अमित कुमार पांडेय एआर कोऑपरेटिव और सचिव संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह के नेतृत्व में सहकारिता राज्यमंत्री संगीता बलवंत का प्रथम जनपद आगमन पर सैकड़ों सहकारी समिति के सचिव कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ भव्य स्वागत किया गया। निरीक्षण भवन जौनपुर में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर एसोसिएशन की जनपद इकाई के तरफ से कृष्ण मुरारी राय उपाध्यक्ष नरेश कुमार जिलाध्यक्ष और ब्राह्मजीत सिंह मंडल अध्यक्ष वाराणसी मंडल के तरफ से स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम तथा बुके देकर स्वागत किया गया। जनपद में सहकारी आंदोलन को गति प्रदान करने पर भी चर्चा मंत्री से की गई। जिसमें सचिवों के वेतन न मिलने की समस्या से मंत्री को अवगत कराया गया और यह निवेदन किया गया कि सचिवों के वेतन या मानदेय दिलाने की दिशा में सरकार से प्रयास करें। जिससे सहकारी समितियों के माध्यम से जनपद एवं प्रदेश के किसानों के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो।
इस अवसर पर अमित कुमार पाण्डेय एआर कोऑपरेटिव, जिला सहकारी बैंक जौनपुर के महाप्रबंधक आशीष श्रीवास्तव, एडीसीओ रामसिंह यादव, बद्री प्रसाद सिंह, सतीश चंद्र मौर्य, पीसीएफ के जिला प्रबंधक सौरव यादव, इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके सिंह सहित सहकारिता विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3a0wCUQ
Tags
recent