नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के रयां ग्राम सभा मे दिन, रात कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जहां पर मुख्य अतिथि रहे सपा नेता राजेश क्षल्लू राम पटेल ने फीता काटते हुऐ मैच के सुभारंभ पर कहा कबड्डी मैच पुराना खेल है। आज के इस दौर में अन्य खेलों की तुलना मे आज के नवयुवा वर्ग इस खेल को पसंद कम करते है। पर हम सभी बुद्धिजीवी एवं अभिभावकों को इस खेल के प्रति नवयुवक वर्ग को उत्साहित करना चाहिए। मैं इस कबड्डी टूर्नामेंट के प्रबंधक एवं आयोजक को धन्यवाद देना चाहता हूं कि ऐसे खेल का आयोजन किया। कार्यक्रम के प्रबंधक इंद्रजीत यादव तथा प्रबंधक लालचंद यादव,संतोष यादव तथा कोषाध्यक्ष विकास सिंह रहे। टूर्नामंेट में कई जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें फाइनल बनारस बनाम सैफाबाद (प्रतापगढ़) के बीच खेला गया। जिसमें बनारस की टीम बाइस पॉइंट पाकर विजई हुई। विजई टीम को ट्राफी के साथ तीन हजार रु पये नगद एवं कूकर तथा हारी हुई टीम को पंद्रह सौ रु पया नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप दिया गया। इस मौके पर देवेंद्र प्रताप सिंह, लालमनि यादव, इंद्रजीत यादव, रामचंद्र भारती एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oT3qI6
Tags
recent