नया सबेरा नेटवर्क
अमेठी से आये कलाकारो की प्रस्तुति ने मोहा मन
खुटहन,जौनपुर। श्री शंकर दुर्गापूजा समिति सियरावासी द्वारा आयोजित देवी पूजनोत्सव में मंगलवार को विशिष्ट जन सम्मान व देवी जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें अमेठी से आये कलाकारो की टीम ने देवी और देवताओं की आकर्षक झांकी निकाल सभी का मन मोह लिया। उनके द्वारा प्रस्तुत धार्मिक गीत व नृत्य को देख श्रोता रात भर जयकार लगाते रह गए। समारोह के मुख्य अतिथि बिधायक रमेश मिश्रा ने प्राण प्रतिष्ठित देवी प्रतिमा का पूजन अर्चना के बाद सभी कलाकारो को चुनरी ओढ़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि धर्म वह अदृश्य शक्ति है जो दिखाई न देते हुए भी हमें अपने शरीर पर एक आवरण की तरह प्रतीत होता है। जो हमें सदैव बुरे कार्यो से रोकता रहता है। यदि हम आस्तिक है तो हमें कानून से अधिक अपने धर्म का भय रहता है। सामाजिक तौर पर धार्मिक आयोजनों से हमें धर्म पथ पर चलने की प्रबल प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर राकेश तिवारी, अवधेश तिवारी प्रधान, अमरनाथ तिवारी, ओम प्रकाश, भागवत तिवारी, कुंवर साहब तिवारी, गिरजा यादव, लालमनि नाविक, त्रिलोकी नाथ पांडेय, तिनका तिवारी आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. बिजय शंकर तिवारी ने किया। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी बिपिन ने आभार प्रकट किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oYxQbT
0 Comments