Adsense

स्मार्ट फोन से बेहतर सेवाएं दे सकती हैं आंगनबाड़ी | #NayaSaberaNetwork

स्मार्ट फोन से बेहतर सेवाएं दे सकती हैं आंगनबाड़ी | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में हुआ एंड्रॉयड फोन का वितरण
चंदवक/सिरकोनी,जौनपुर। विकास खंड डोभी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 60 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरित करने के पश्चात उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी कर्मचारी तकनीक का प्रयोग कर बेहतर कार्य करें। तकनीकी दक्षता से कार्यों को अच्छे तरीके से संपादित किया जा सकता है।आगनबाड़ी कार्यकत्री स्मार्टफोन का प्रयोग कर जहां बेहतर कार्य करेंगी वहीं उनके पास हर अद्यतन जानकारी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने आगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि वे कुपोषण पर विशेष ध्यान दे। कोई बच्चा कुपोषित न रहे। इस अवसर पर सीडीपीओ सुघरी देवी,मुख्य सेविका आशा सिंह,आरडी चौधरी, राजबहादुर सिंह बबलू,गोलू मिश्रा, अजय कुमार सिंह,बृजेंद्र विक्रम सिंह, रामदयाल सिंह, पंकज सिंहसहित अन्य लोग उपस्थित थे। सिरकोनी संवाददाता के अनुसार बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सूचना और संचार समर्थित वास्तविक समय आधारित निगरानी प्रणाली अंतर्गत विकासखंड सिरकोनी में विधायक जफराबाद डॉ.हरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी बहनों को विभाग के काम को आनलाइन करने के उद्देश्य से मोबाइल फोन वितरण किया गया है।  उन्होंने कहा कि काम की अधिकता और कठिनाई को देखते हुए मोबाइल फोन आंगनबाड़ी बहनों को मिला  है,जिससे अब कार्य करने में आसानी होगी और समय की बचत होगी। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत और एडीओ (आईएसबी) उपस्थित रहे।

*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल की ग्रैण्ड ओपनिंग 15 अक्टूबर 2021 को # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565*
Ad


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*



*जौनपुर बैकर्स परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mTI8av

Post a Comment

0 Comments