नया सबेरा नेटवर्क
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में हुआ एंड्रॉयड फोन का वितरण
चंदवक/सिरकोनी,जौनपुर। विकास खंड डोभी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 60 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरित करने के पश्चात उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी कर्मचारी तकनीक का प्रयोग कर बेहतर कार्य करें। तकनीकी दक्षता से कार्यों को अच्छे तरीके से संपादित किया जा सकता है।आगनबाड़ी कार्यकत्री स्मार्टफोन का प्रयोग कर जहां बेहतर कार्य करेंगी वहीं उनके पास हर अद्यतन जानकारी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने आगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि वे कुपोषण पर विशेष ध्यान दे। कोई बच्चा कुपोषित न रहे। इस अवसर पर सीडीपीओ सुघरी देवी,मुख्य सेविका आशा सिंह,आरडी चौधरी, राजबहादुर सिंह बबलू,गोलू मिश्रा, अजय कुमार सिंह,बृजेंद्र विक्रम सिंह, रामदयाल सिंह, पंकज सिंहसहित अन्य लोग उपस्थित थे। सिरकोनी संवाददाता के अनुसार बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सूचना और संचार समर्थित वास्तविक समय आधारित निगरानी प्रणाली अंतर्गत विकासखंड सिरकोनी में विधायक जफराबाद डॉ.हरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी बहनों को विभाग के काम को आनलाइन करने के उद्देश्य से मोबाइल फोन वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि काम की अधिकता और कठिनाई को देखते हुए मोबाइल फोन आंगनबाड़ी बहनों को मिला है,जिससे अब कार्य करने में आसानी होगी और समय की बचत होगी। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत और एडीओ (आईएसबी) उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mTI8av
0 Comments