पटाखा फैक्ट्री विस्फोट:मकान के मलबे से दबा मिला बच्चे का क्षत विक्षत शव | #NayaSaberaNetwork

पटाखा फैक्ट्री विस्फोट:मकान के मलबे से दबा मिला बच्चे का क्षत विक्षत शव | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं के भंडरिया टोला में शनिवार को शाम हुआ था विस्फोट
पटाखा खरीदने गया था लड़का, घर वापस न लौटने पर शुरू हुई थी खोजबीन
पांच लोग हैं घायल, पुलिस बोली जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई
मडि़याहूं,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भंडरिया टोला में शनिवार शाम एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया था जिसमें पिता-पुत्र सहित पांच लोग घायल हो गए थे। रविवार को मलबा हटाते समय पटाखा खरीदने आए बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच जारी रखी। वहीं एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि शनिवार शाम को फैक्ट्री में पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट से एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का रविवार की सुबह मकान के मलबे में क्षत-विक्षत शव मिला है। बच्चा गोला बाजार मोहल्ला निवासी समद का पुत्र आकिब हम्जा(11) था। वह घर से पटाखा लेने की बात कहकर निकला था। परिजनों ने बताया कि जब वह रात तक घर नहीं पहुंचा, तो परिवार के लोग उसकी तलाश में लग गए। पटाखा फैक्टरी के पास उसकी साइकिल पाए जाने से उसकी मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई। परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई तो रात होने की बात कहकर मकान का मलबा हटाने की कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि सुबह पुलिस ने मलबा हटाया तो उसका क्षत-विक्षत शव मिला। सुबह से ही मौके पर उपजिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन पहुंचकर मलबा हटाने का कार्य करवा रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर एएसपी डॉ संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। अगर पुलिस की लापरवाही सामने आएगी तो संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एक घंटे तक धमाके की आती रही आवाज
मड़ियाहूं,जौनपुर। घटना के बाद एक घंटे तक मकान से धमाके की आवाज आती रही। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के जवानों ने कई घंटें मशक्कत के बाद आग बुझाई। रात सात बजे तक मकान के मलबे को हटाने का काम जारी रहा। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर एडीएम राम प्रकाश,उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा, क्षेत्राधिकारी एसपी उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह, तहसीलदार अमित त्रिपाठी समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad


*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565* Ad
Ad


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31ifdWC
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534