नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय,जौनपुर। क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के पास बेसव नदी में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर जुटी भीड़ ने लाश की पहचान गांव के दलित बस्ती निवासी घनश्याम उर्फ गुड्डू के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मुस्तफाबाद गांव निवासी 40 वर्षीय घनशयाम उर्फ गुड्डू पुत्र महाबल शनिवार की शाम घर से जैगहां बाजार के लिए निकला था। देर शाम तक घर वापस न आने पर परिजन तलाश करने लगे। रात में उसका कहीं पता न चल पाने पर परिजन वापस घर लौट आए। अगले दिन सुबह घर से लगभग एक किमी दूर बेसव नदी के किनारे पानी में ग्रामीणों को एक शव दिखाई दिया। पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय का कहना है कि मृतक नशे का आदी था। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vZoCgW
0 Comments