नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। पत्रकार पंडित चंद्रेश मिश्र की धर्मपत्नी सुशीला देवी के प्रथम पुण्यतिथि के स्मृति में पैतृक आवास छातीडीह गांव में मातृ नवमी तिथि के पावन अवसर पर मात्रृ स्वरूपा सैकड़ों महिलाओं को कंबल वितरण कर उनका अभिनंदन किया गया। इस मौके पर पंडित श्रीभूषण मिश्र मातृ स्वरूप चाची को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आ·िान मास के कृष्ण पक्ष के नवमी तिथि का विशेष महत्त्व भारतीय संस्कृति मे माताओं के लिए है। इस विशेष तिथि को माताओ का तर्पण किया जाता है। यदपि इसमें कोई मांगलिक कार्य तो नहीं किये जाते हैं, परन्तु धार्मिक कार्य और पितरों के तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कार्य किये जाते हैं। पितृ पक्ष की नवमी तिथि पर माताओं, सुहागिन स्त्रियों और अज्ञात महिलाओं के श्राद्ध का विधान माना गया है इसलिए इसे मातृ नवमी कहा गया है। कंबल वितरण कार्यक्रम पंडित अशोक मिश्र एवं पंडित आलोक मिश्र द्वारा किया गया। इस मौके पर पंडित राम सुमेर मिश्र, संतोष मिश्र, अनिल कुमार मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्र,दुर्गावती देवी, विद्यावती देवी, गीता देवी, सरोज देवी, सुमन देवी, ·ोता, प्रतिमा, सुरभि मिश्र समेत अनेकों लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3l1tONG
0 Comments