नया सबेरा नेटवर्क
साइबर अपराधी से बचें, साइबर वारियर बने युवा
केराकत,जौनपुर। किसी अनजान सोर्स से किसी तरह का ऐप डाउनलोड तथा किसी अनजान लिंक को कभी भी डाउनलोड न करें अन्यथा आपके खाते से पूरा पैसा गायब हो जाएंगा। अगर किसी भी ग्राहक को लगता है कि उसके साथ किसी भी तरीके से ठगी का प्रयास किया गया है तो वह तुरन्त साइबर सेल को सूचित करे। शुक्रवार को स्थानीय पब्लिक इंटर कालेज के परिसर में साइबर क्राइम से सम्बंधित बैठक में पुलिस उपाधीक्षक शुभम तोदी ने साइबर क्राइम से सम्बंधित कई बिन्दुओं पर छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों को विधिवत जागरूक किया और लोगों को सावधान रहने के तरीके भी बताये।आगे पुलिस उपाधीक्षक शुभम तोदी ने कहाकि सस्ते दामों के प्रलोभन के चक्कर में कभी भी ना पड़े।बैंक कभी भी आपके खाते से सम्बंधित जानकारी कभी नहीं लेता इसलिए अनजान कालों से बचें। कोई व्यक्ति यदि पैसे भेजकर पैसा मांगे तो उसे कतई न दें। ऐसे लोग फ्राड होते है। कोरियर फ्राड से भी बचें। अमेजन, फ्लीपकार्ड आदि के जरिए भी फ्राड हो रहा है इसमें पेमेन्ट देते समय सावधानी बरतें। एटीएम से आनलाइन पेमेन्ट करने में भी सावधानी बरतें, यह भी खतरनाक होता है। एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने के दौरान चेक करें कि वह असली है या डुबलीकेट है। कभी भी किसी अनजान को पैसे निकालने के लिए किसी को एटीएम न दें। सोशल मिडिया का प्रयोग करने वाले भी सावधानी बरतें। अनजान नम्बरों पर व्यक्तिगत जानकारी देने से बचने की सलाह दी है।पेटीएम,गूगल से बचिये और पूर्णरूप से जांच कर तभी ट्रांजेक्शन करें, खाते में कम पैसे रखें। बैठक में पब्लिक इंटर कालेज प्रधानाचार्य डा. आर डी सिंह के अलावा समस्त अध्यापकगण व छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3D9dBw5
0 Comments