नया सबेरा नेटवर्क
विभिन्न मांगों को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन 8 को
जौनपुर। आगामी 8 अक्टूबर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रस्तावित धरने को सफल बनाने एवं उ.प्र.मा.शि.संघ (सेवारत) के जनपदीय सदस्यता अभियान को पूरा करने के लिए शुक्रवार को उ.प्र.मा.शि.संघ (सेवारत)के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों-नेहरू इन्टर कालेज पतहना,राष्ट्रीय इन्टर कालेज जमुहाई, सहकारी इन्टर कालेज मिहरावा,ब्राजेश इन्टर कालेज गुलालपुर, ग्राम विकास इन्टर कालेज खुटहन और राम अधार इन्टर कालेज रसूलपुर का दौरा किया। उक्त विद्यालयों मे शिक्षको को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि उ.प्र.मा.शि.संघ (सेवारत) ही एकमात्र शिक्षक संगठन है जो न केवल पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय है बल्कि प्रदेश के कार्यरत शिक्षक साथियो की विभिन्न समस्याओ को लेकर संघर्षरत भी है इसीलिए आप सभी संगठन को मजबूत बनाने के लिए न केवल खुद सदस्य बनिए बल्कि अपने विद्यालय के सभी शिक्षको को संगठन का सदस्य जरूर बनावंे। जनपदीय स्तरीय शिक्षक समस्याओ को बताते हुए रमेश सिंह ने कहा कि इन समस्याओ का समाधान कराने एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मे व्याप्त भ्रष्टाचार के विरु द्ध आगामी 8 अक्टूबर को एक विशाल धरने का आयोजन किया गया है, जिसमे आप सभी शिक्षक साथी भारी संख्या मे पहुंच कर न केवल धरने को सफल बनाने का काम करे अपितु जिला विद्यालय निरीक्षक को भी यह एहसास करा दे कि उ.प्र.मा.शि.संघ (सेवारत) की अनदेखी करना उन्हे भारी पड़ सकता है। जनपद भ्रमण अभियान के दौरान जिला मंत्री तेरस यादव भी साथ रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3op5jMd
Tags
recent